केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद जनता की समस्याओं के प्रति गंभीर - किसान नेता देवस्वरूप पटेल

केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद के प्रयास से सावन माह में शिव भक्तों कावड़ियों को पहली बार पीलीभीत के पूरनपुर में स्थित प्राचीन एवं प्रसिद्ध श्री शिव मंदिर बाबा इकहोत्तर नाथ पर लाइट लगने से जगमगा रहे हैं जिससे सावन माह में पहुंचने वाले भक्त खुश हो रहे है शाम के समय में भी रोशनी में भक्त पूजा अर्चना कर रहे हैं किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने कहा कि श्री जितिन प्रसाद के जो भी समस्या संज्ञान में आती है उसका समाधान करते हैं पीलीभीत के ग्राम गौहनिया जोशी कॉलोनी में बरसों से भयंकर जल भराव को पुलिया एवं सड़क का निर्माण श्री जितिन प्रसाद द्वारा कराया गया मझोला ड्यूटी डाम सड़क के चौड़ीकरण के कार्य में पुलियां का निर्माण तेजी से चल रहा है बरखेड़ा के पास पैतबोझी पुल के पास मुख्य मार्ग काफी समय से कटा हुआ था जिससे कई गांव काे रास्ता बंद थी जिसे वर्षा ऋतु से पहले सड़क और पुलिया सही कराई बीसलपुर के नौगमियां में नहर पुलिया बरसों से टूटी पड़ी थी जिसे श्री जितिन प्रसाद के निर्देश पर निर्माण कराकर कई गांव के लोगों को रास्ता शुरू हुआ किसानों को खाद की दिक्कत ना हो इसके लिए केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने जिलाधिकारी पीलीभीत को कृषि विभाग के अधिकारियों को किसान भाइयों को आवश्यकता अनुसार खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को बजाज चीनी मिल किसानों का लंबे समय से भुगतान न करने पर चीनी मिल की शासन स्तर पर आरसी जारी कराकर गन्ना किसान भाइयों को बकाया भुगतान करने के प्रयास किए हैं छुट्टा पशुओं की समस्या के स्थाई समाधान को उत्तर प्रदेश शासन ने गांव-गांव गौशाला खोलने की योजना चलाई जिसके तहत पीलीभीत क्षेत्र में अधिकारियों एवं प्रधानों को गौशालाओं के जल्द निर्माण करने को भूमि आवंटित करने के लिए जनसंवाद कार्यक्रम में कई बार कहा है जिसमें कई गावों में भूमि उपलब्ध हो रही है गौशालाएं भी बनाई जा रही हैं किसानों के भूमि धरी में अंश निर्धारण एवं चकबंदी घरौनी के महत्वपूर्ण सरकार की योजना में अनियमित्ताये दूर करने काे श्री जितिन प्रसाद ने राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं