हरदोई पुलिस ने 50 हजार के इनामिया को किया गिरफ्तार गिरफ्तार, STF और अतरौली पुलिस ने की कार्रवाई, लखनऊ में पेशी से भागा था

हरदोई। पुलिस को बड़ी सफलता उस समय मिली जब एसटीएफ लखनऊ और थाना अतरौली पुलिस की संयुक्त टीम ने 50 हजार रुपये के इनामी वांछित अपराधी मोहम्मद जैद खान उर्फ समीर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी 12 जुलाई को की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त लखनऊ के थाना वजीरगंज में पेशी के दौरान भाग निकला था, जिसकी तलाश लंबे समय से चल रही थी। आरोपी मोहम्मद जैद खान उर्फ समीर पुत्र स्वर्गीय असलम खान, मूल रूप से नुमाइस चौराहा, कोतवाली शहर हरदोई का निवासी है और फिलहाल रामनगर ढाल, इन्दारे वाली मस्जिद यामीनगंज थाना सहादतगंज लखनऊ में रह रहा था।
पुलिस टीम ने अभियुक्त के पास से एक अवैध पिस्टल 32 बोर, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। अवैध शस्त्र की बरामदगी के आधार पर अतरौली थाने में शस्त्र अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने संयुक्त टीम की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि फरार और इनामी अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज किया गया है। इस गिरफ्तारी से अपराधियों में डर और आम जनता में विश्वास का माहौल बना है।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की कई टीमें अब उसके आपराधिक नेटवर्क की जानकारी जुटाने में लगी हुई हैं।