एसडीएम जलेसर सीएचसी चुरथरा पहुंची, घायल कावड़ियों को उपचार हेतु एटा मेडिकल कॉलेज भेजा।

*एसडीएम जलेसर सीएचसी चुरथरा पहुंची, घायल कावड़ियों को उपचार हेतु एटा मेडिकल कॉलेज भेजा।*

एटा/जलेसर: तहसील क्षेत्र अंतर्गत एटा टूंडला मार्ग पर जरानी सैय्यद के पास कावड़ियों से भरे छोटा हाथी के टकराने से घायल हुए कांवड़ियों की ख़बर चलते ही जलेसर एसडीएम भावना विमल ने घायल कावड़ियों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरथरा पर पहुंचकर घायल कावड़ियों का हालचाल जाना है और एसडीएम जलेसर भावना विमल ने सभी घायल कावड़ियों को प्राथमिक उपचार कराने के बाद उपचार हेतु एम्बुलेंस द्वारा एटा मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया गया है। छोटा हाथी में सवार सभी कावड़िए राजस्थान के धौलपुर जिले से भोलेनाथ पर जलाभिषेक हेतु गंगाजल लेने सोरों जी जा रहे थे।सीएचसी चुरथरा पर बाद में पहुंचे घायल उमाशंकर उम्र 14 वर्ष को भी प्राथमिक उपचार के बाद एटा मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है। सीएचसी चुरथरा पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर द्वारा minor injuries बताई गई हैं। एसडीएम जलेसर भावना विमल और पुलिस क्षेत्राधिकारी जलेसर ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर रहे हैं और अधीनस्थों को कावड़ियों की सेवा, सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। जलेसर तहसील प्रशासन के दोनों प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से कांवड़ यात्रियों की सेवा और सुरक्षा व्यवस्था में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी भी मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात हैं। पूरे जलेसर तहसील क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था क़ायम है। सभी शिवभक्त कावड़िए गंगाजल भरकर अपने अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं।

रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।