निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन 

महेश प्रताप सिंह

कानपुर (सिटी अपडेट) । शनिवार 12 जुलाई 2025 को समर्पण केयर फाउंडेशन पनकी कानपुर उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन महुआ पार्क चौराहा बी ब्लॉक अजय आटा चक्की के पास सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें जे एल रोहतगी हॉस्पिटल के विशेष डॉक्टरों की टीम द्वारा निशुल्क जांच की गई । निशुल्क चिकित्सा शिविर में बीपी शुगर डायबिटीज एवं आंखों की जांच की गई । कार्यक्रम में वार्ड 57 पार्षद आरती त्रिपाठी ने अपना निशुल्क चेकअप कराया और लोगों को जागरूक करने के लिए अपने विचार व्यक्त किये । संस्था के अध्यक्ष विनोद शुक्ला द्वारा लोगों के स्वस्थ रहने की अपील किया और प्रत्येक एक हफ्ते में निशुल्क चिकित्सा शिविर अलग-अलग क्षेत्र में लगाने का संकल्प लिया। विकास मोर्चा सामाजिक संगठन के मंत्री आदित्य तिवारी के अथक परिश्रम से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। चिकित्सा शिविर में जितेंद्र श्रीवास्तव, नरेंद्र नगर, धर्मेंद्र तिवारी, अरुण तिवारी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।