Sarh-पाक्सो एक्ट का आरेपी भेजा गया जेल....…

साढ़- पाक्सो ऐक्ट के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल.......

:-थाना क्षेत्र के एक गांव मे पांच वर्ष सी बच्ची से किया था रैप.....

भीतरगांव। जनपद कानपुर नगर के साढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव मे चार दिन पहले मां साथ बरामदे मे शो रही बच्ची को उसी गांव का रहने वाले आरोपी ने उठा ले जाकर उसके साथ रैप की घटना का अंजाम दे डाला था मध्य रात्रि हुई इस घटना से पूरे गांव मे तहलका मच गया था पीड़िता किसी तरह घर पहुंच कर मां को पूरी घटना बताई जिसके बाद उसे आनन फानन मे सीएचसी भीतरगांव भेजा गया जहां से हालत गम्भीर देख पीड़िता को कानपुर हैलट के लिए रिफर कर दिया गया था जहां पीड़िता का अभी तक उपचार जारी है।
इधर साढ़ पुलिस ने स्पेशल टीम बनाते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी पुलिस की तलाश मे गांव का ही निवासी युवक शद्दाम पुत्र झूरी निवासी गांव को पुलिस ने पकड़ कर कड़ाई से पूछ तांछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया साथ ही जब पीड़िता के सामने आरोपी लाया गया तो पीड़िता ने भी शद्दाम 19 वर्ष को तुरंत पहचान लिया जिसके बाद पुलिस ने लिखे गए मुकदमे मे आरोपी को सनिवार को जेल भेज दिया जिसमे पाक्सो एक्ट सहित अन्य सभी शुसंगत धाराए लगाई गयी है साढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी जेल भेज दिया गया है आरोपी की जल्दी जमानत भी नही होगी।