बड़ी धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा का पर्व

बछरावां,रायबरेली।हिंदू धार्मिक मान्यताओं के आधार पर एक विशेष पर्व गुरु पूर्णिमा तिथि पर बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है।इसी क्रम में मुंशी चंद्रिका प्रसाद गुरुजी की तपस्थली श्री कंजेश्वर धाम पस्तौर में पीठाधीश्वर श्री स्वामी जी के शिष्यों ने गुरु की महिमा का एक भव्य आयोजन किया।इस कड़ी में गुरु जी के परम प्रिय शिष्य रामनरेश यादव ने गुरुदेव जी का पूजन अर्चन कर एक विशाल और भव्य भंडारे का आयोजन कर गुरु की महत्ता का वर्णन करते हुए कहा__यह तन विष की बेलरी गुरु अमृत की खान। शीश दिए गुरु मिले तो भी सस्ता जान।इस प्रकार स्वामी जी के शिष्यों के आगमन का क्रम चलता रहा इसी क्रम में ब्लॉक प्रमुख बछरावां अमन सिंह दउवा,नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह,भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष प्रवेश वर्मा,अमित चौधरी,अंकुर चौधरी,प्रसून द्विवेदी,संतोष मिश्रा,हरिराम प्रधान पस्तौर,विजय शर्मा,राम सेवक प्रधान,जितेंद्र बहादुर सिंह,शिवशंकर पाल आदि उपस्थित रहे।