गुरु पूर्णिमा पर अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने किया हनुमान गढ़ी में पूजन।

गुरु पूर्णिमा पर अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने किया हनुमानगढ़ी में पूजन, जगत कल्याण की कामना।

*एटा / 10 जुलाई 2025*

राजा का रामपुर स्थित प्राचीन हनुमानगढ़ी मंदिर पर गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने श्रद्धापूर्वक भगवान हनुमानजी पर चोला चढ़ाया एवं विधिवत पूजन-अर्चन किया। इस दौरान उन्होंने हनुमान जी महाराज से समस्त विश्व के कल्याण और समाज में सुख-शांति की कामना की।

विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतवर्ष की गुरु-शिष्य परंपरा केवल एक सांस्कृतिक परंपरा नहीं है, बल्कि यह श्रद्धा, समर्पण और मार्गदर्शन का जीवंत प्रतीक है। गुरु पूर्णिमा का यह पावन पर्व हमें जीवन में गुरुओं की महत्ता की याद दिलाता है, जिनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन से हमारा जीवन सफल होता है।

उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि इस पावन अवसर पर सभी को अपने गुरुओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट करनी चाहिए और उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति रही और वातावरण भक्ति रस में डूबा रहा।

रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।