*जलेसर/एटा, 9 जुलाई 2025*

"एक पेड़ ..."> *जलेसर/एटा, 9 जुलाई 2025*

"एक पेड़ ..."> *जलेसर/एटा, 9 जुलाई 2025*

"एक पेड़ ...">

एसडीएम जलेसर ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत नीमखेड़ा में किया वृक्षारोपण।

*एसडीएम जलेसर ने "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत किया वृक्षारोपण।*

*जलेसर/एटा, 9 जुलाई 2025*

"एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप पूरे उत्तर प्रदेश में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में *जनपद एटा* में *जलेसर तहसील* क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नीमखेड़ा में *एसडीएम जलेसर* भावना विमल द्वारा ग्राम पंचायत *सचिवालय* परिसर में *वृक्षारोपण* किया गया। वृक्षारोपण के इस विशेष अवसर पर एसडीएम जलेसर भावना विमल ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और इस दिशा में यह अभियान एक प्रेरणादायक कदम है। वृक्ष जीवन का आधार हैं और प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। वृक्षारोपण के माध्यम से न केवल पर्यावरण को शुद्ध किया जा सकता है बल्कि आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य भी दिया जा सकता है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में एसडीएम जलेसर भावना विमल के साथ थानाध्यक्ष सकरौली नीतू माहेश्वरी, जिला पंचायत सदस्य गजेन्द्र धनगर, प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन सिंह रिंकू ठाकुर के अलावा अन्य कई लोग मौजूद रहे।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने संकल्प लिया कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल भी करेंगे। यह अभियान समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण माध्यम बन रहा है। जिसके चलते वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करने वाली यह पहल पर्यावरण संरक्षण में काफ़ी हद तक कारगर साबित होगी।

रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।