सकरौली थाना पुलिस, सर्विलांस एवं स्वाट टीम ने 48 घंटे में युवती हत्याकांड का किया खुलासा।

*सकरौली थाना पुलिस, सर्विलांस एवं स्वाट टीम ने 48 घंटे में युवती हत्याकांड का किया खुलासा।*

*प्रेम-प्रसंग में हत्या कर फरार हुआ था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

एटा/सकरौली : थाना क्षेत्र में हुई *एक युवती* की *निर्मम हत्या* के *मामले* का पुलिस ने *48 घंटे* के भीतर *सफल अनावरण करते* हुए *एक* अभियुक्त को *गिरफ्तार* कर लिया है। उसकी *निशानदेही* पर *हत्या* में *प्रयुक्त* आला कत्ल कैंची भी *बरामद कर ली गई है।*

4 जुलाई 2025 को ग्राम बारा समसपुर निवासी जितेन्द्र कुमार ने थाना सकरौली में सूचना दी थी कि उसकी 21 वर्षीय बहन अपने कमरे में मृत अवस्था में पाई गई है। बहन के गले पर धारदार हथियार से वार किए गए थे। इस मामले में थाना सकरौली पर मु0अ0सं0-72/2025 धारा-103(1) बीएनएस के तहत अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस टीम ने *अभियुक्त* रोहित कुमार उर्फ अर्जुन कुमार (उम्र 21 वर्ष) पुत्र राजेश कुमार उर्फ श्याम सुंदर, *निवासी* ग्राम तखावन, थाना सकरौली को *गिरफ्तार कर लिया गया।*

*🧩 जांच में सामने आए मुख्य तथ्य-*

1. मृतका और अभियुक्त के बीच पिछले 3 वर्षों से प्रेम संबंध थे।

2. मृतका की शादी तय होने के बाद वह अभियुक्त से दूरी बनाने लगी और बातचीत कम कर दी थी।

3. 3 जुलाई की रात अभियुक्त छिपकर मृतका से मिलने उसके घर पहुंचा।

4. बातचीत के दौरान मृतका ने अभियुक्त से कटु व्यवहार किया, जिससे आहत होकर अभियुक्त ने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी।

5. अभियुक्त ने पहले मृतका का मुंह दबाया, फिर पास में रखी कैंची से गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।