बाबा इंटरनेशनल स्कूल में हुआ कहानी सुनाओ/लिखो प्रतियोगिता का आयोजन

*बाबा इंटरनेशनल स्कूल में हुआ कहानी सुनाओ/लिखो प्रतियोगिता का आयोजन*

बिल्सी:बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में कहानी लिखो एवं सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने किया। प्रतियोगिता में कक्षा पी.जी. से कक्षा-8 तक के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्यारी आवाज में कहानियां प्रस्तुत कर सबका मन मोहा। बच्चों ने हिन्दी व अंग्रेजी में विभिन्न विषयों से संबंधित शिक्षाप्रद कहानियां सुनाई और लिखी। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य दादा-दादी, नाना-नानी द्वारा सुनाई जाने वाली पुरानी कहानियां जो लुप्त हो चुकी हैं उन्हें पुनर्जीवित करना था। इस दौरान किसी ने देशभक्ति से सराबोर करने वाली कहानी सुनाई तो किसी ने हास्यापद कहानी सुना कर सभी का मनोरंजन किया। प्रतियोगिता में सभी छात्रों ने अदभुत प्रदर्शन किया उनकी कहानी सुनाने की शैली, आत्म-विश्वास और संचार कौशल का मूल्यांकन किया गया तथा विजेताओं की घोषणा की गयी |

कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में कक्षा पी.जी. से डेनियल रजा, कक्षा एन.सी. से वर्तिका तोमर ,कक्षा के.जी. से अस्तित्व माहेश्वरी, कक्षा 1 से परी वार्ष्णेय , कक्षा 3 से आरोही वार्ष्णेय, कक्षा 4 से अल्वीना कक्षा 7 से ख़ुशी यादव ने प्रथम प्राप्त किया।

कहानी लेखन प्रतियोगिता में कक्षा-3 से सार्थक माहेश्वरी, कक्षा-4 से सोभित गुप्ता, कक्षा-6 से ऋतिक, कक्षा-7 से अवनी शर्मा, कक्षा-8 से माधव प्रजापति ने अपनी कक्षा में बाजी मारी।

इस अवसर पर विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं विद्यालय निदेशिका साधना वार्ष्णेय ने कहा कि प्रतियोगिता न केवल छात्रों की कल्पना और रचनात्मकता को बढ़ावा देती है बल्कि उन्हें अपने विचारों और भावनाओं को प्रभावी ढंग से व्यक्त करने का भी अवसर प्रदान करती है

प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने बच्चों की हौंसला अफजाई किया और कहा कि हमारे छोटे-छोटे बच्चे प्रतिभा के भंडार हैं इनमें केवल निखार लाकर सांचे में डालने की जरूरत है। इन प्रतियोगिताओं के द्वारा हम अपने बच्चों के मनोबल में वृद्धि करते हैं ताकि वे शुरू से ही मंच के भय से अपने आप को दूर रख कर अपनी प्रतिभा में निखार ला सकें।

इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।