पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा वितरण अभियान।

बरेली। हर साल की तरह इस साल भी दरगाह आला हज़रत के संगठन जमात रज़ा ए मुस्तफा की तरफ से रविवार यौमे आशुरा के दिन पौधा वितरण का कार्यक्रम कोतवाली गेट पर रखा गया
पर्यावरण संरक्षण और हरित भारत के सपने को साकार करने के उद्देश्य से एक व्यापक पौधा वितरण अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत काफी संख्या मे विभिन्न प्रजातियों के पौधे, जैसे गुलाब बेला तुलसी नीम, पीपल, अमरूद, जामुन, और शीशम, आम जनता, को निःशुल्क वितरित किए गए।
यह कार्यक्रम थाना कोतवाली ज़िला बरेली में आयोजित किया गया, जिसमें जमात रज़ा ए मुस्तफा के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्रीय अधिकारी प्रथम आशुतो शुभम थाना प्रभारी अमित पांडे जमात रज़ा ए मुस्तफा के पद अधिकारी मोइन खान ब्रांच सदर शाहीबुद्ददिन रिज़वी ने आदि लोग उपस्थित रहे । जमात के पद अधिकारी मोइन खान ने कहा, "पौधा रोपण न केवल पर्यावरण संतुलन के लिए आवश्यक है, बल्कि यह हमारी भावी पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और हरित भविष्य सुनिश्चित करने का प्रयास है। हम सभी से अपील करते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौधा रोपे और उसकी देखभाल करे।"इस अफसर पर मुख्य रूप से एडवोकेट अकबर हुसैन,अब्दुल नबी साहब ज़ुबैर नबी, मोहम्मद कमर रज़वी,इकरार अली, बिलाल घोसी हाजी रहमत अली, हसीन मियां, राकिब रज़वी,अदनान हसन ,आसिफ रज़वी,जाहिद हुसैन,फ़राज़ खान मुकीम रज़ा, आदि लोग उपस्थित रहे .