वैष्णो देवी धाम क्षेत्र में जमकर बारिश, हेलिकॉप्टर सेवा प्रभावित, सभी मार्ग खुले

वैष्णो देवी धाम क्षेत्र में जमकर बारिश, हेलिकॉप्टर सेवा प्रभावित, सभी मार्ग खुले

आने वाले दिनों में भी बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

कटड़ा। वैष्णो देवी धाम क्षेत्र में सोमवार को दोपहर में मूसलाधार बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आई, जिससे भीषण गर्मी से जूझ रहे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को काफी राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

बारिश से कुछ देर के लिए जनजीवन प्रभावित हुआ और सुरक्षा कारणों से उधमपुर-सांझीछत्त हेलिकॉप्टर सेवा भी अस्थायी रूप से स्थगित करनी पड़ी, जिससे कुछ श्रद्धालुओं को असुविधा हुई। मौसम सामान्य होते ही उड़ानें पुनः शुरू कर दी गई हैं और सभी प्रभावित मार्ग खोल दिए गए हैं। कटड़ा से भवन तक जाने वाले सभी पैदल मार्ग?हिमकोटी, बाणगंगा, अर्धकुंवारी और सांझीछत्त पूरी तरह खुले हैं तथा श्रद्धालुओं की आवाजाही सामान्य है।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने बताया कि मंदिर प्रशासन सतर्क है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी जरूरी सुविधाएं, साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। बोर्ड ने श्रद्धालुओं से मौसम का ध्यान रखते हुए यात्रा करने तथा प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। स्थानीय पुलिस और वॉलंटियर टीमें भी यात्रियों की सहायता के लिए तैनात हैं।