बारिश के बाद श्रद्धालुओं के हौंसले बुलंद, जोश के साथ कर रहे मां वैष्णो देवी के दर्शन

बारिश के बाद श्रद्धालुओं के हौंसले बुलंद, जोश के साथ कर रहे मां वैष्णो देवी के दर्शन

खराब मौसम और बारिश के बावजूद मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी है। श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हो रहा है हालांकि यात्रियों की संख्या में गिरावट आई है। बीते शुक्रवार रात्रि को मां वैष्णो देवी भवन की ओर रवाना हुए श्रद्धालुओं को रात भर बारिश का सामना करना पड़ा। श्राइन बोर्ड प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए तत्पर है और यात्रा सुचारू रूप से चल रही है।

  • खराब मौसम में भी जारी वैष्णो देवी यात्रा |
  • श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार, यात्रा जारी |
  • यात्रियों की संख्या में आई गिरावट |

कटड़ा। खराब मौसम तथा रुक-रुक कर हो रही बारिश के बावजूद मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं के होंसले पूरी तरह से बुलंद है। श्रद्धालु बरसाती आदि ओढ़कर परिवार के साथ लगातार अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे है। बीते शुक्रवार रात्रि को मां वैष्णो देवी भवन की ओर रवाना हुए श्रद्धालुओं को रात भर बारिश का सामना करना पड़ा।इसी बीच श्रद्धालु भवन मार्ग पर बने शेड़ों के साथ ही अन्य स्थानों पर रुक कर धीरे-धीरे भवन की ओर बढ़ते रहे। वहीं शनिवार एक और जहां आसमां के साथ ही मां वैष्णो देवी के त्रिकुट पर्वत पर घने बादलों का जमघट लगा रहा दूसरी और दोपहर को करीब एक घंटा हल्की बारिश हुई।

वही मां वैष्णो की यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को पहाड़ियों से गिर रहे कंकड़ पत्थर के साथ ही कीचड़ आदि का सामना करना पड़ा। वावजूद इसके श्रद्धालु पुलिस श्रद्धा के साथ भवन की ओर और रवाना होते रहे।

दूसरी ओर मां वैष्णो देवी के सभी मार्गों विशेषकर बैटरी कार मार्ग पर जगह-जगह श्राइन बोर्ड के सफाई कर्मचारी सफाई करते नजर आए। दूसरी और आपदा प्रबंधन के साथ ही श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग, सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान जगह-जगह तैनात हैं और लगातार मां वैष्णो देवी की यात्रा पर कड़ी निगाह रखे हुए हैं । ताकि श्रद्धालुओं की वैष्णो देवी यात्रा पूरी तरह से सुखमय बनी रहे।

बिगड़े मौसम तथा बीच-बीच में हो रही बारिश के बावजूद फिलहाल मां वैष्णो देवी के सभी मार्ग सुचारू है और श्रद्धालु निरंतर अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी रखे हुए हैं।

हालांकि आधार शिविर कटड़ा से चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा पूरी तरह से ठप्प रही पर दूसरी और भवन मार्ग पर चलने वाली बैटरी कार सेवा के साथ ही मां वैष्णो देवी भवन तथा भैरव घाटी के मध्य चलने वाली रोपवे केवल कार सेवा आदि सुचारू रही जिनका श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया।

श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दिव्य दर्शन कर एक और जहां परिवार की सुख शांति की कामना कर रहे हैं तो दूसरी ओर भवन पर पैदल या फिर घोड़ा, पिट्ठू, पालकी आदि का सहारा लेकर या फिर रोपवे केवल जार में सवार होकर भैरव घाटी रवाना हो रहे है और बाबा भैरवनाथ के चरणों में हाजिरी लगाकर अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी कर रहे हैं।

बरसात का मौसम शुरू होने के साथ ही देश भर में शिक्षा संस्थानों में जारी अवकाश खत्म होना शुरू हो गया है। जिसके कारण मां वैष्णो की यात्रा में वर्तमान में गिरावट लगातार देखने को मिल रही है।

चुकी बीते जून माह में रोजाना 35000 से 40000 के बीच श्रद्धालु मां वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे थे वहीं वर्तमान में यह आंकड़ा गिरकर 16000 से 18000 के बीच पहुंच गया है। जिसके कारण श्रद्धालुओं की चहल-पहल में कमी लगातार देखने को मिल रही है।

बीते 4 जुलाई को 16215 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी तो वही 5 जुलाई यानी कि शनिवार दोपहर 2:00 बजे तक करीब 10000 श्रद्धालु पंजीकरण करवरकर भवन की ओर रवाना हो चुके थे और श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी है।