अमरनाथ यात्रा शुरू होते ही कटड़ा में श्रद्धालुओं की संख्या घटी

अमरनाथ यात्रा शुरू होते ही कटड़ा में श्रद्धालुओं की संख्या घटी

कटड़ा । अमरनाथ यात्रा के शुरू होते ही वैष्णो देवी यात्रा के प्रमुख पड़ाव कटड़ा में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी कमी दर्ज की गई है। श्रद्धालुओं के अमरनाथ की ओर रुख मोड़ने से स्थानीय व्यापारियों, होटल संचालकों और यात्रा से जुड़े कर्मियों की चिंताएं बढ़ गई हैं।

इस संकट के बीच त्रिकुटा पर्वत पर लगातार छाए बादलों और खराब दृश्यता ने वैष्णो देवी भवन की हेलिकॉप्टर सेवाओं को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। कई उड़ानें स्थगित होने से श्रद्धालुओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, जिसके बाद बड़ी संख्या ने घोड़े, पिट्ठू और पालकी जैसे वैकल्पिक साधनों का सहारा लिया, जबकि कई पैदल ही माता के दरबार पहुंचे।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है, जिससे हेलीकॉप्टर सेवाओं के ठप रहने की आशंका बनी हुई है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से मौसम को ध्यान में रखकर यात्रा योजना बनाने और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

वहीं, अमरनाथ यात्रा पर बढ़ते श्रद्धालुओं को देखते हुए जम्मू से बालटाल और पहलगाम मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद कर दी गई है। कटड़ा के व्यापारी मानते हैं कि अमरनाथ सीजन में यह कमी अस्थायी है और यात्रा समाप्ति के बाद वैष्णो देवी में फिर रौनक लौटेगी। खराब मौसम ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ाई हैं, लेकिन श्रद्धालुओं की अडिग आस्था उन्हें हर बाधा पार कर माता के दर्शनों के लिए प्रेरित कर रही है।