अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बाड़मेर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य अंतिम चरण में

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बाड़मेर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य अंतिम चरण में

16.18 करोड़ की लागत से बाड़मेर स्टेशन का हो रहा कायाकल्प, 90% कार्य पूर्ण

जोधपुर,उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के बाड़मेर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत तीव्र गति से प्रगति पर है। इस पुनर्विकास निर्माण कार्य पर लगभग 16.18 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया जा रहा है। जोधपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि बाड़मेर स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को सुविधाजनक, सुगम व उत्कृष्ट यात्रा अनुभव प्राप्त हो सके।

डीआरएम त्रिपाठी ने बताया कि स्टेशन भवन के निर्माण कार्य का 90 प्रतिशत हिस्सा पूर्ण हो चुका है। नई स्टेशन बिल्डिंग, प्लेटफार्म क्लैड्डिंग, वेटिंग हॉल व एंट्री एरिया में पेंटिंग कार्य, तथा पानी एवं सैनिटरी फिटिंग जैसे कार्य प्रगति पर हैं। साथ ही प्लेटफार्म रीसर्फेसिंग व फिनिशिंग जैसे शेष कार्य तीव्र गति से पूरे किए जा रहे हैं। इस पुनर्विकास के पश्चात बाड़मेर स्टेशन न केवल अत्याधुनिक स्वरूप में परिवर्तित होगा, बल्कि यह क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक उन्नति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

मुख्य विशेषताएं एवं सुविधाएं जो बाड़मेर स्टेशन पर विकसित की जा रही हैं

1.स्टेशन पर प्रवेश और निकास के लिए पृथक द्वारों सहित आधुनिक सर्कुलेटिंग एरिया तथा भू-दृश्य विकास।

2.ऑटो, दोपहिया व चारपहिया वाहनों के लिए पृथक पार्किंग व्यवस्था।

3.यात्रियों को चढ़ने-उतरने के लिए पोर्च, एवं दोगुनी ऊँचाई वाला चौड़ा प्रवेश द्वार।

4.महिलाओं एवं पुरुषों के लिए पृथक एवं उन्नत प्रतीक्षालय।

5.रिटायरिंग रूम व डोरमेट्री, साथ ही नया वीआईपी अतिथि कक्ष एवं स्टेशन अधीक्षक कार्यालय।

6.मौजूदा एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) पर लिफ्ट की सुविधा।

7.स्टेशन अग्रभाग का सौंदर्यीकरण एवं 12 मीटर चौड़ा नया एफओबी।

8.नवीन प्लेटफॉर्म आश्रय (शेल्टर), दिव्यांगजनों हेतु अनुकूल शौचालय ब्लॉक व पेयजल बूथ।

9.बेहतर साइनबोर्ड, स्टेशन पर होर्डिंग्स, स्मारकीय ध्वज एवं उच्च गुणवत्ता वाले स्टेशन फर्नीचर का प्रावधान।