हरदोई में लापरवाही पर एसपी का एक्शन, बिना मुलाकात की आख्या अपलोड करने पर उपनिरीक्षक फूल सिंह को किया निलंबित, सीओ हरियावां की रिपोर्ट पर की कार्रवाई

हरदोई। जनपद के थाना बेनीगंज में तैनात उपनिरीक्षक फूल सिंह को कर्तव्य में लापरवाही बरतना भारी पड़ गया। आवेदक से भौतिक रूप से मिले बिना ही आईजीआरएस पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी हरियावां द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई। मामले की प्रारंभिक जांच की जिम्मेदारी अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) को सौंपी गई है, जिन्हें सात दिन के भीतर जांच पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

एसपी नीरज कुमार जादौन ने जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने दायित्वों के प्रति उदासीनता या शिथिलता न बरते। लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।