डीटीआई सेंटर में पारदर्शिता से बनाए जा रहे हैं ड्राइविंग लाइसेंस

अलीगढ़। लगातार आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी रहने के बाद वर्तमान में आरटीओ कार्यालय से संबंधित डीटीआई सेंटर में ड्राइविंग लाइसेंस का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। जहां पर टेस्ट देने आए हुए अभ्यर्थियों से वाहन चलवाकर देखे जा रहे हैं और सभी तरीके से उनको परखा भी जा रहा है। इसी के चलते शुक्रवार को भी आरआई अनुराग वर्मा के द्वारा आगंतुक अभ्यर्थियों से वाहन चलवाकर देखे गए, जिसमें से कई वाहन चालकों को फेल किया गया और पुनः टेस्ट देने के लिए कहा गया। लगातार समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित होने की बात पर आरआई अनुराग वर्मा ने बताया कि लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है जिसमें एक भी रुपए का लेनदेन विभाग में नहीं किया जाता है, सब कुछ ऑनलाइन के माध्यम से जमा किया जाता है, जिसमें किसी भी कर्मचारी और अधिकारी के संलिप्त होने का प्रश्न ही नहीं उठता । दलालों की बात पर आरआई अनुराग वर्मा ने कहा कि कई दलालों के द्वारा अनैतिक रूप से अधिकारियों के ऊपर लगातार दबाव डाला जाता है जो कि गैरकानूनी कार्यो को लेकर होता है। जिसकी अधिकारियों के द्वारा साफ मना कर दिया जाता है,इसको लेकर आए दिन शिकायत की जाती रहती है।