हरदोई में लापता 6 वर्षीय बच्ची का शव नाले में मिला, हत्या कर फेंके जाने की आशंका, संदिग्ध आरोपी हिरासत में

हरदोई। जिले के पचदेवरा थाना क्षेत्र में एक मासूम बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है, जिसने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे एक छह वर्षीय बच्ची अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने उसे इधर-उधर तलाश किया लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो दोपहर करीब 2:30 बजे पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने तत्काल ग्रामीणों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। कुछ घंटों बाद बच्ची का शव गांव के ही एक नाले में नग्नावस्था में पड़ा मिला। शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन घटनास्थल पर पहुंचे और टीम के साथ मौका मुआयना किया।

परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि बच्ची के शव का रात में ही पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर कठोर सजा दिलाई जाएगी। फिलहाल मामले की जांच गंभीरता से जारी है।