हरदोई में पुलिस विभाग की अनोखी पहल, यातायात पुलिस ने बांटे मुफ्त हेलमेट, जागरूकता का दिया संदेश

हरदोई। शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर एक सराहनीय पहल देखने को मिली जब यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को निःशुल्क हेलमेट वितरित किए। यह अभियान शहर के व्यस्ततम सोल्जर बोर्ड चौराहे पर चलाया गया, जहां कई दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के सफर करते नजर आते हैं।

इस अभियान की खास बात यह रही कि यातायात हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार ने व्यक्तिगत रूप से अपनी जेब से लगभग एक दर्जन हेलमेट खरीदकर वाहन चालकों को वितरित किए। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे स्वयं की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनना सुनिश्चित करें।

मुकेश कुमार ने बताया कि हर साल सड़कों पर बड़ी संख्या में लोग सिर्फ हेलमेट न पहनने की वजह से गंभीर दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि हेलमेट पहनना न सिर्फ कानून का पालन करना है, बल्कि यह जीवन की रक्षा के लिए आवश्यक है।

यातायात पुलिस की इस जागरूकता मुहिम को राहगीरों और वाहन चालकों ने सराहा। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यदि हर अधिकारी इसी तरह व्यक्तिगत जिम्मेदारी निभाए तो सड़क दुर्घटनाओं में भारी कमी लाई जा सकती है।