बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल एकतरफा रेलसेवा ( 01 ट्रिप) का संचालन

बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल एकतरफा रेलसेवा ( 01 ट्रिप) का संचालन

रेेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यातायात को देखते हेतु बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल एकतरफा रेलसेवा ( 01 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है।

गाड़ी संख्या 04708, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल एकतरफा रेलसेवा ( 01 ट्रिप) दिनांक 23.05.2025 शुक्रवार को बान्द्रा टर्मिनस से 15.00 बजे रवाना होकर अगले दिन शनिवार को 10.40 बजे जयपुर पहुंचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत , भरूच, वडोदरा, आणंद, नडियाद, साबरमती , महेसाना , पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड, अजमेर व किशनगढ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस स्पेशल रेलसेवा में 16 थर्ड एसी इकोनोमी व 02 पॉवरकार सहित कुल 18 डिब्बे होगें।