*जमीन पर कब्जा करने से रोकने पर ग़रीब किसान के साथ दबंगों ने की मारपीट, हाथ तोड़ा।

*जमीन पर कब्जा करने से रोकने पर ग़रीब किसान के साथ दबंगों ने की मारपीट, हाथ तोड़ा।*

एटा/जलेसर : कोतवाली जलेसर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सराय राजनगर में गरीब कमजोर किसान के खेत पर परिवार के ही कुछ लोगों द्वारा जबरदस्ती किया जा रहा था कब्जा, रोकने पर गरीब किसान को परिवार के सदस्यों ने ही लाठी डंडों से पीटा हाथ तोड़ा चिकित्सीय परीक्षण के उपरांत भी तीन दिन बाद भी जलेसर कोतवाली पुलिस ने नहीं लिखी है प्राथमिकी।
घटनाक्रम के अनुसार ग्राम सराय राजनगर निवासी राजेश कुमार पुत्र लाखन सिंह की पैतृक जमीन गैस एजेंसी के निकट मौजूद थी परिवार के ही कुछ लोगों द्वारा जबरदस्ती जमीन पर कब्जा किया जा रहा था गरीब कमजोर किसान कब्जे को रोकने के लिए गया तो परिवार के ही तीन सदस्यों पंकज एवं सुबोध पुत्र कमल सिंह सराय राजनगर एवं अरविंद पुत्र ब्रह्म जीत सिंह निवासी आगरा के द्वारा पहले गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी एवं लाठी डंडों से मारपीट कर अधमरा कर दिया ग्रामीणों के आ जाने पर थाने पहुंचा थाने से चिकित्सीय परीक्षण करा दिया लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई गरीब किसान प्राथमिक की दर्ज करने को भटक रहा है। आज प्रातः काल भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह से बात करने पर उन्होंने इस संबंध में बताया है कि पीड़ित किसान को न्याय दिलाने के लिए उनके द्वारा उप जिलाधिकारी जलेसर एवं कोतवाली प्रभारी से कहा है कि गरीब किसान की मदद करो अन्यथा गरीब किसान को न्याय दिलाने के लिए जलेसर तहसील प्रांगड़ में आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से शासन प्रशासन की होगी।

रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।