जोधपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास के चलते सेकंड एंट्री (द्वितीय प्रवेश) द्वार 21 मई से अस्थाई रूप से बंद रहेगा

जोधपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास के चलते सेकंड एंट्री (द्वितीय प्रवेश) द्वार 21 मई से अस्थाई रूप से बंद रहेगा

जोधपुर।उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के जोधपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे मेगा रीडेवलपमेंट (पुनर्विकास) कार्य के अंतर्गत सेकंड एंट्री पर निर्माण गतिविधियाँ तेज़ी से प्रगति पर हैं। इस परियोजना के तहत स्टेशन बिल्डिंग के एक छोर पर निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है, और अब दूसरी ओर की पूरी स्टेशन बिल्डिंग को तोड़कर पुनर्निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया कि 21 मई 2025 से सेकंड एंट्री से यात्रियों की आवाजाही अस्थायी रूप से कुछ माह के लिए बंद रहेगी। इस दौरान सेकंड एंट्री पर स्थित लिफ्ट, एस्केलेटर, आरक्षण काउंटर आदि सुविधाएँ 20 मई तक ही चालू रहेंगी।

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, रेल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। यात्रियों से अनुरोध है कि स्टेशन पर प्रवेश एवं निकास के लिए मुख्य प्रवेश द्वार (गेट संख्या 1) का ही उपयोग करें।