*इसौली में वनखण्डेश्वर मन्दिर पर 11 दिन के लिए तपने बैठे नागेन्द्र गिरी बाबा।

*इसौली में वनखण्डेश्वर मन्दिर पर 11 दिन के लिए तपने बैठे नागेन्द्र गिरी बाबा।*

सकरौली/एटा। सकरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव इसौली में प्राचीन वनखण्डेश्वर महादेव मंदिर पर सोमवार से ग्यारह दिवसीय घोर तपस्या करने के लिए नागेन्द्र गिरी बाबा अपने चारों तरफ आग की धूनियां लगाकर कड़ी धूप में तपने बैठ गए हैं। वनखण्डेश्वर महादेव मंदिर की बहुत बड़ी मान्यता है। क्षेत्रीय लोगों की ऐसी मान्यता है कि अगर कोई शिवभक्त सच्चे मन से वनखंडेश्वर महादेव मंदिर पर आकर मन्नत मांगता है तो भोलेनाथ उसकी मनोकामना पूर्ण करते हैं। इसौली के वनखण्डेश्वर महादेव मंदिर पर हर साल सावन माह में शिवभक्तों का अपार भीड़ लगती है और शिवभक्त सौरोंजी से कांवड़ों में गंगाजल भरकर लाते हैं और वनखण्डेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग पर गंगाजल का जलाभिषेक करते हैं। महीने के हर सोमवार को भी क्षेत्रीय शिवभक्तों का जमावड़ा लगा रहता है। नागेन्द्र गिरी बाबा के वनखण्डेश्वर महादेव मंदिर पर तपने की ख़बर सुनते ही क्षेत्रीय श्रद्धालुओं का आवागमन काफी बढ़ गया है। शिवभक्त फूल मालाएं और फल इत्यादि लेकर वनखण्डेश्वर मन्दिर पहुंच रहे हैं। ग्यारह दिवसीय तपस्या करने के दौरान नागेन्द्र गिरी बाबा ने मौन व्रत धारण कर रखा है।

रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।