तीन माह का चना गबन? राशन दुकान संचालक पर हितग्राहियों ने लगाए गंभीर आरोप

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी)बालको नगर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 36 (परिमार-01) में संचालित शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान (कोड: 551001081) में चना वितरण को लेकर गम्भीर अनियमितता का मामला सामने आया है। हितग्राहियों का आरोप है कि उन्हें नवंबर 2024 से जनवरी 2025 तक का चना नहीं दिया गया, जबकि शासन द्वारा मार्च 2025 में स्पष्ट निर्देशों के साथ समस्त बकाया स्टॉक दुकानों को उपलब्ध कराया गया था।

स्थानीय हितग्राही ने बताया, ?हम तीन महीने से चना मांग रहे हैं। लेकिन संचालक हर बार यही कहता है कि चना आया ही नहीं। जबकि अन्य वार्डों में वितरण हो चुका है।? दुकान संचालक ने सफाई देते हुए कहा, ?चना नवंबर से नहीं आया था। मार्च में जो स्टॉक मिला, वही बांटा गया।? लेकिन हितग्राहियों का कहना है कि फरवरी, मार्च और अप्रैल का वितरण तो हुआ, पर नवंबर से जनवरी तक का चना अब तक नहीं मिला। संचालक गोलमोल जवाब दे रहा है। खाद्य निरीक्षक ने बताया की मामले की जांच की जाएगी अगर चना वितरण में गबन या लापरवाही पाई गई, तो संबंधित संचालक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हितग्राहियों को उनका हक हर हाल में दिलाया जाएगा। यह मामला शासकीय राशन वितरण व्यवस्था की पारदर्शिता पर एक बार फिर सवाल खड़े करता है। हितग्राही अब केवल आश्वासन नहीं, बल्कि त्वरित और ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।