हरदोई में तीन दिन से लापता युवक का शव नहर में मिला, बिना बताए नाराज होकर घर से निकला था, पुलिस जांच में जुटी

हरदोई जिले में शुक्रवार को शारदा नहर से एक युवक का उतराता हुआ शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान बेहटागोकुल क्षेत्र के यासीनपुर गांव निवासी किशन कुमार (33) के रूप में हुई है, जो रमेश कुमार का पुत्र था।

शुक्रवार दोपहर लोनार कोतवाली क्षेत्र के सहोरा पुल की तरफ से बहते हुए शव को बावन नहर पुल के पास देखा गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही लोनार कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सराय नहर पुल के पास से शव को बाहर निकलवाया।

परिजनों के अनुसार, किशन कुमार तीन दिन पहले किसी बात से नाराज होकर घर से निकल गया था। घरवालों ने उसे बहुत खोजा लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। अब अचानक उसका शव नहर में मिलने से परिजन स्तब्ध हैं। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

लोनार कोतवाल उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।