शातिर चोर गिरफ्तार मोबाइल और लैपटॉप बरामद

बरेली पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले शातिर चोर को चोरी के 1 लैपटाप एवं 1 मल्टीमीडिया मोबाइल व एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया और जेल भेजा बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला नवादा शेखान निवासी यशपाल सिंह पुत्र जयदेव सिंह ने सूचना दी कि 4 में की रात्रि में उनके घर से 3 फोन एवं 1 लैपटाप अज्ञात चोरो ने चुरा लिया सूचना के समय ही बन्टी पुत्र कल्लू ने भी बताया कि उनका भी उसी रात्रि में घर से 2 फोन चुरा लिये गये है मौके पर जाकर जानकारी करने पर आकाश पुत्र पप्पू मिले उनके द्वारा भी बताया गया कि 5 में की रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर से 4 फोन अज्ञात चोर ने चूरा लिये है तीनो घटनाए एक ही मोहल्ले में 2 रात में एक ही मोहल्ले में की गई है तब पुलिस ने मोहल्ले के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज आदि को देखा गया, काफी प्रयास के बाद एक संदिग्ध व्यक्ति दिखायी दिया जिसके आधार पर उसकी तलाश की गयी और गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक अदद चाकू बरामद कर गहनता से पूछताछ करने पर उसने उक्त तीनो चोरी की घटनाओ को स्वीकार किया एवं सभी चोरी किये गये लैपटाप व अन्य मोबाइल को बरामद किया गिरफ्तार किए गए फैजान पुत्र फारूख ने बताया कि वह नशेडी व्यक्ति है दिन में गली मोहल्लो में घूमता रहता है तथा ऐसे घरो को तलाश करता है जहां पर आसानी से रात में चढा जा सके एवं घर परिवार के लोग लापरवाह रहे 4 व 5 मई को उसने तीन घरो में चोरी की थी जब अधिक मात्रा में चोरी के फोन व लैपटाप इकट्ठा हो जाते है तो इन्हे ले जाकर चोर बाजार दिल्ली में बेच देता हूं वहा पर अच्छा पैसा भी मिल जाता है और कोई यह नहीं पूछता कि कहां से लाये हो इससे पूर्व भी कई बार मैं फोन दिल्ली में बेच चुका हूं इन फोनो को भी लेकर बृहस्पतिवार को दिल्ली जाना था कि पकडा गया।