हरदोई में मॉकड्रिल के जरिए एसपी ने परखी पुलिस की तैयारियाँ, सुरक्षा को लेकर दिखाई सख्ती, संवेदनशील इलाकों में सतर्कता के साथ गश्त करने के निर्देश

हरदोई जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी नीरज कुमार जादौन के नेतृत्व में बुधवार को व्यापक स्तर पर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। एसपी ने स्वयं शहर की सड़कों पर निकलकर पैदल गश्त की और नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

एसपी नीरज जादौन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि शासन और केंद्र सरकार से प्राप्त निर्देशों के तहत सुबह 7 बजे से पुलिस लाइन और समस्त थानों पर सायरन बजाकर पुलिस की तैयारी की जांच की गई। विशेष रूप से फैमिली लाइन्स, पुलिस व्हीकल इंस्टॉलेशन, थाने, चौकियां, बैरक और हाईराइज बिल्डिंग्स का गहन निरीक्षण किया गया।

उन्होंने बताया कि पहले चरण में संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त की गई, जिसमें बायोमैट्रिक और अन्य जरूरी तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की गई। साथ ही सभी थानों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने कस्बों में संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता के साथ गश्त करें।

दूसरे चरण में शुगर मिल, इंडस्ट्रियल एरिया, अस्पताल, धार्मिक स्थलों जैसी महत्वपूर्ण जगहों की सुरक्षा तैयारियों की जांच की जाएगी। शाम को होमगार्ड्स, पीआरडी, पुलिस पेंशनर्स, एक्स आर्मी मैन जैसे सभी एलायंस ग्रुप्स से संवाद स्थापित कर उन्हें भी जागरूक किया जाएगा।

एसपी ने यह भी बताया कि फायर सर्विस को निर्देशित किया गया है कि मूवी थिएटर, अस्पताल जैसे स्थानों पर अग्निकांड की स्थिति में कैसे निपटना है, इस पर जागरूकता अभियान चलाया जाए। शहर के प्रमुख चौराहों पर भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य है कि हर पहलू की तैयारी की समीक्षा कर नागरिकों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए और हमारी एलायंस फोर्सेज भी इसमें सहयोग करेंगी।

पाकिस्तान पर मिसाइल स्ट्राइक से संबंधित सवाल पर एसपी नीरज जादौन ने कहा, इस विषय पर टिप्पणी करना मेरे लिए ठीक नहीं है। एक IPS और पुलिस अधिकारी के रूप में मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने जिले की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत बनाए रखूं। मेरी सभी जनपदवासियों से अपील है कि वे एयरफोर्सेस और पुलिस पर पूरा भरोसा रखें और किसी को भी आंतरिक शांति भंग करने का अवसर न दें।�