हरदोई में पारिवारिक कलह बनी काल, बेटे ने पिता की ईंट से वार कर की हत्या, शराब के नशे में उठाया खौफनाक कदम

हरदोई जिले के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के गोखुरापुरवा गांव में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां एक बेटे ने घरेलू विवाद के चलते अपने पिता की हत्या कर दी। यह घटना मंगलवार देर रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, गांव निवासी महावीर (55) और उनका बेटा राहुल लंबे समय से आपसी विवादों में उलझे थे। अक्सर घर में कहासुनी होती रहती थी। मंगलवार रात भी दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। गुस्से में बेकाबू राहुल ने घर में रखी ईंट से अपने पिता के सिर पर वार कर दिया, जिससे महावीर की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे। सुबह जब मृतक के छोटे भाई को वारदात की जानकारी मिली तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कोतवाली बेनीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी राहुल को हिरासत में ले लिया गया है।

गांववालों का कहना है कि राहुल नशे का आदी था और अक्सर घर में विवाद करता था। सीओ हरियावां संतोष सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटा लिए हैं और हत्या में प्रयुक्त ईंट को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।