नगला बीच की जर्जर गलियों से त्रस्त लोग, डीएम से की पक्कीकरण की मांग

टूंडला (फिरोजाबाद)। नगर क्षेत्र के थाना रजावली की ग्राम पंचायत रुधऊ पहाड़पुर के गाँव नगलाबीच(ब्लॉक नारखी, तहसील टूंडला) की कच्ची और जर्जर गलियों से मोहल्ले के लोग लंबे समय से परेशान हैं। बरसात के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जब गलियों में कीचड़ और पानी भर जाने से आवागमन बाधित हो जाता है। इससे विद्यालय जाने वाले बच्चों, नौकरीपेशा लोगों और बीमार व्यक्तियों को विशेष रूप से कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

मोहल्ले के लोगों ने इस समस्या को लेकर जिलाधिकारी फिरोजाबाद को एक संयुक्त प्रार्थना पत्र सौंपा है, जिसमें गलियों के शीघ्र पक्कीकरण की मांग की गई है। प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि विगत वर्षों से बार-बार ग्राम प्रधान एवं सचिव को अवगत कराने के बावजूद कोई समाधान नहीं हो पाया है।

गंभीर जनसमस्याओं को देखते हुए ग्रामीणों ने ?सम्पूर्ण समाधान दिवस? पर अपनी बात रखी और जिला प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा जताई है। प्रार्थना पत्र पर मोहल्ले के अनेक नागरिकों के हस्ताक्षर एवं मोबाइल नंबर अंकित हैं, जो समस्या की व्यापकता को दर्शाते हैं।

मोहल्लेवासियों ने विश्वास जताया है कि जिला प्रशासन उनकी पीड़ा को समझते हुए जल्द से जल्द गलियों के पक्कीकरण की दिशा में उचित कदम उठाएगा।