तेज रफ्तार बस ने बैटरी रिक्शा को मारी टक्कर, महिला और बच्ची सहित तीन घायल।

फिरोजाबाद।शनिवार को थाना रजावली क्षेत्र के एटा-टुंडला मार्ग पर ग्राम उत्तमगड़ी के पास तेज रफ्तार बस ने बैटरी रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ग्राम बेलनगंज निवासी नारायण देवी, राकेश और रितु गंभीर रूप से घायल हो गए। नारायण देवी को सिर व हाथ, राकेश को सिर और पीठ, जबकि रितु को पैर में फ्रैक्चर हुआ है।

घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और चालक की तलाश शुरू की।

ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने प्रशासन से गति नियंत्रण और यातायात व्यवस्था में सुधार की मांग की है।

रिपोर्ट-फरमान बबलू फिरोजाबाद।