पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित तीन शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

जनपद पीलीभीत की बिलसंडा थाना पुलिस ने आज अपराध और अपराधियों के खिलाफ बड़ी करवाई करते हुऎ गैंगस्टर एक्ट में वांछित तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार पर जेल भेज दिया। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश पर चलाए जा रहे सघन अभियान के अंतर्गत हुई। जानकारी के अनुसार, थाना बिलसंडा पुलिस को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर गैंगस्टर एक्ट में नामजद तीन अभियुक्त ग्राम चरखोला की ओर से जाने वाले रास्ते पर देखे गए हैं। तो इतना पर तत्काल हरकत में आई पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तीनों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों में अनुराग सक्सेना, विशाल सक्सेना उर्फ विशाल और अर्जुन गोस्वामी उर्फ अर्जुन शामिल है, जो सभी कस्बा बिलसंडा के विभिन्न मोहल्लों के निवासी हैं। तीनों के खिलाफ पहले से ही गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक इन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 331 (4), 305 और 317 (2) के तहत दो मुकदमे दर्ज हैं। साथ ही इन पर गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत भी मामला चल रहा है। इन अपराधियों की गिरफ्तारी से न केवल क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी बल्कि आम जनता में सुरक्षा का भरोसा भी मजबूत होगा। गिरफ्तारी की कार्रवाई में थाना बिलसंडा के प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा, उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार तथा कांस्टेबल निशांत शर्मा और मनीष कुमार शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता के लिए टीम को बधाई दी है और स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती रहेगी। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है।