अहमदाबाद मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर राघव सेवा समिति के सहयोग से नि:शुल्क शीतल जल सेवा

अहमदाबाद मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर राघव सेवा समिति के सहयोग से नि:शुल्क शीतल जल सेवा

पश्चिम रेलवे का अहमदाबाद मंडल सदैव ही अपने रेल यात्रियों की सुविधा को सर्वोपरि रखता है। इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, मंडल ने श्री राघव सेवा समिति के सहयोग से चार प्रमुख रेलवे स्टेशनों - मणिनगर, साबरमती, वटवा और असारवा पर नि:शुल्क शीतल पेय जल की व्यवस्था की है। इस सेवा का शुभारंभ 30 अप्रैल 2025 को मणिनगर रेलवे स्टेशन पर परमपूज्य आचार्य रामचंद्र दास जी (चित्रकूट), परमपूज्य धर्माचार्य महंत अखिलेश्वर दास महाराज, नरोड़ा द्वारा विधायक मणिनगर अमूल भट्ट की गरिमामयी उपस्थति में किया गया।

इस अवसर पर श्री रमाकांत चतुर्वेदी (पेंथर सिक्युरिटी & अलाइएड सर्विसेज) भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस पहल में अपना सहयोग प्रदान किया है। सभी ने मिलकर यात्रियों की सेवा के लिए इस नि:शुल्क शीतल जल सेवा को सफलतापूर्वक शुरू करने में अपना योगदान दिया।

सहायक वाणिज्य प्रबंधक संजय यादव ने राघव सेवा समिति के इस प्रयास की सराहना की। यह नि:शुल्क शीतल जल सेवा इन चारों स्टेशनों पर यात्रियों के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगी, विशेषकर गर्मी के मौसम में जब तापमान अत्यधिक बढ़ जाता है। पश्चिम रेलवे का अहमदाबाद मंडल यात्रियों की सुविधा और कल्याण के लिए इस तरह के और भी कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।