नटराज डांस अकादमी मेरठ के नेतृत्व में हुई चैंपियनशिप में मेरठ की  निक्की ने डांस प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक। 

मेरठ शहर में आयाेजित डांस �चैम्पियनशिप 2025 में निक्की निवासी गणपति विहार कंकरखेड़ा �ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया है। जिससे इस क्षेत्र से जुड़े लोगों में खुशी का माहौल है और लोगों ने बधाई दी है।�