रेलवे में राजभाषा हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग पर बल

रेलवे में राजभाषा हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग पर बल

जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के समदड़ी रेलवे स्टेशन पर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की शनिवार को आयोजित बैठक में भाषा हिंदी के व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल दिया गया।

राजभाषा अधिकारी नरेंद्र सिवासिया ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी के मार्गदर्शन और सहायक मंडल इजीनियर पूराराम दुक्वाता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न मदों पर चर्चा की गई जिसमें राजभाषा के अधिकाधिक प्रयोग पर बल दिया गया।

उन्होंने बताया कि बैठक में राजभाषा विभाग के कनिष्ठ अनुवादक चंद्रप्रकाश आर्य ने राजभाषा के नियम अधिनियम पर विस्तार से प्रकाश डाला। बैठक में विभिन्न शाखाओं के कार्मिक उपस्थित रहे। इसी तरह मकराना रेलवे स्टेशन पर आयोजित स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में वरिष्ठ अनुवादक श्रवण लाल मीणा ने राजभाषा हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग का आव्हान किया।