नहरों में नहाने से हुई दुखद घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन ने की जारी विशेष एडवाइजरी-एसपी सिद्धांत जैन

फतेहाबाद (सुनील कुमार)

बीते दिनों नहर में नहाने को लेकर प्रदेश में हो रही दुखद घटनाओं को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, IPS ने संज्ञान लेते हुए विशेष एडवाइजरी जारी करते हुए आमजन से अपील की। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर नजर रखें तथा उन्हें नदी, नाले, तालाब तथा स्विमिंग पूल इत्यादि जगहों पर जाने से रोकें ताकि भविष्य में किसी और दुखद घटना की पुनरावृत्ति ना होने पाए।

एसपी ने कहा कि प्राय देखने मे आया है कि भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए कई बार बच्चे एवं युवक इकट्ठे होकर अक्सर नहाने के लिए किसी नदी नाले या तालाब इत्यादि जगहों पर चले जाते हैं। गर्मी के मौसम को देखते हुए बच्चों में इस प्रकार का फैशन सा हो गया है। पानी का बहाव तेज होने तथा तैरना नहीं आने की वजह से अक्सर दुखदाई घटनाएं हो जाती है।

एसपी ने कहा कि हादसे की वजह से परिवार पूरी तरह से टूट जाता है तथा कई पीढ़ियों तक भी नहीं उभर पाता। उन्होंने सभी परिजनों तथा अभिभावकों से यह भी कहा गया है कि गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए इस दिशा में और अधिक सतर्कता बरतें क्योंकि अक्सर छुट्टियां बिताने के उद्देश्य से ही बच्चे और युवा इकट्ठा होकर ऐसी जगहों पर जाने का प्लान बनाते हैं।

*ग्राम पंचायतो से की गांव में मुनादी कराने की अपील*

एसपी ने ग्राम पंचायतों से आग्रह किया है कि वे अपने गांव में मुनादी कराने की नहर में नहाना और नहर के किनारे बैठकर लोग शराब का सेवन करना वर्जित है पकडे जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। गांव वासियों को इस बारे में जागरूक करें ताकि भविष्य में ऐसी कोई दुखद घटना नाघटे तथा पुलिस का सहयोग करें।

*थाना प्रभारियों को दिए नियमित रूप से निगरानी रखने के सख्त निर्देश*

पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने जिला के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशदिए हैं कि अपनी नियमित गश्त के साथ-साथ उनके थाना क्षेत्र में आने वाली नहरों, नालों तथा तालाबों पर भी विशेष निगाह रखें तथा चेतावनी बोर्ड भी लगवाएं।सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि नहरोव नदी किनारे गाड़ियां खड़ी कर शराब तथा अन्य प्रकार का नशा करने वालों की खोज खबर लेकर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करें।