पीलीभीत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति एवं नियमित टीकाकरण हेतु जनपद स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक हुई सम्पन्न,झोलाछाप डॉक्टरों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाये/जिलाधिकारी प

राजेश गुप्ता पीलीभीत

पीलीभीत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति एवं नियमित टीकाकरण हेतु जनपद स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक हुई सम्पन्न।

झोलाछाप डॉक्टरों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाये/जिलाधिकारी पीलीभीत संजय कुमार सिंह।

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति एवं टीकाकरण हेतु जनपद स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई है।बैठक में उन्होंने जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों यथा नेशनल क्वालिटी एसयोरैंस (एनक्यूएएस),मात्र एवं बाल मृत्यु समीक्षा,जननी सुरक्षा योजना,जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम,एफ0आर0यू0 समीक्षा,मातृ मृत्यु समीक्षा, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान,पीएमएसएमए दिवसों में क्यूआर कोड के माध्यम से अल्ट्रासाउंड, टीकाकरण,परिवार कल्याण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम,आभा आई0डी0 प्रगति,झोलाछापों पर नियमानुसार कार्यवाही, वित्तीय व्यय आदि कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी है।जिलाधिकारी ने समस्त एमओआईसी को समस्त सूचकंको में सुधार हेतु निर्देशित किया।जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने समस्त सम्बन्धित को समय से भुगतान करने के निर्देश निर्देश दिये।इसके साथ ही संस्थागत प्रसवों की संख्या में बढोत्तरी करने के निर्देश दिये।गर्भवती महिलाओं व बच्चों का समय से टीकाकरण कराने के निर्देश दिये।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये कि गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य की 04 नियमित जांचे कराई जाये। बैठक में उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि अभियान चलाकर झोलाछाप डॉक्टरों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाये।बैठक में टीडी वैक्सीनेशन कैपेन 24 अप्रैल से 10 मई तक चलाया जायेगा,जिसमें छूटे हुये लाभार्थियों को शत-प्रतिशत आच्छादित किया।इसके साथ ही मंत्र एप पर शत-प्रतिशत प्रसूता की इंट्री समय की जाये उनका वैक्सीनेशन डाटा मंत्र एप अपलोड किया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला पंचायतराज अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी(बाल विकास), समस्त एमओआईसी एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।