होली पर फटेहाल लोगो मे हेड कांस्टेबल ने बांटे कपड़े चर्चा का बना विषय।

होली पर फटेहाल लोगो मे हेड कांस्टेबल ने बांटे कपड़े चर्चा का बना विषय।

उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के बेल्थरा रोड रंगों की होली का महान पर्व एक ऐसा पर्व है जो पुरानी दुश्मनी को दोस्ती में बदलने का अवसर प्रदान करता है।

होली तो हर एक कोई अच्छे से मनाने का सपना मन मे सजोए रखता है लेकिन धन का खर्च वाला यह त्यौहार इस मंहगाई के समय मे कितने फटेहाल लोगो के सपने चकनेचूर कर देता है। इस दर्द को सामाजिक स्तर पर सभी कोई तो नही, किन्तु कहीं न कहीं दरिया दिल वाले मिल ही जाते हैं।

ऐसा ही एक सीन सोमवार को दिन में शाम 4 बजे बिल्थरारोड नगर के सोनाडीह रेलवे ढाला के पास सड़क के किनारे झोपड़ी में गुजर करने वाले फटेहाल गरीबो में पुलिस चौकी सीयर में तैनात एक पुलिस का जवान हेड कांस्टेबल दिनेश यादव को वस्त्र वितरित करते देखा गया।

जहाँ एक दर्जन से ऊपर गरीबो को साड़ी सेट, बच्चियों के सूट, छोटे बच्चों के कपड़ों का वितरण किया।

दिनेश यादव की माने तो लोग शराब पीकर होली में हुडदंग कर लेते है किंतु वे स्वयं कोई नशा नही करते।

उनका नशा फटेहाल गरीबो की मदद में है ताकि उनका भी खुशी खुशी पर्व हो सके।

पुलिस के इस कार्य की वहां के लोगो ने देख सराहना की। ऐसे कार्य से आमजन को नसीहत लेनी चाहिए।

मो सुफियान जोनल हेड आजमगढ़।