जेईई मेन्स में आकाश श्रीगंगानगर के 5 छात्रों ने 99 परसेंट से अधिक अंक

श्रीगंगानगर। आकाश एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की श्रीगंगानगर शाखा ने जेईई मेन्स 2025 (फेज-2) में अपने छात्रों की असाधारण उपलब्धियों की घोषणा की है। इसमें श्रीगंगानगर के 5 छात्रों ने 99 परसेंट से ज्यादास हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया है। इसमें यश गुप्ता (99.88 परसेंट), दक्ष अरोड़ा (99.86 परसेंट), अनखवीर सिंह (99.84 परसेंट), अर्नव विश्वा (99.31 परसेंट), हिमांशु बिश्नोई (99.20 परसेंट) शामिल है। इन परिणामों से साबित होता है कि मेहनत और सही मार्गदर्शन से शानदार सफलता हासिल की जा सकती है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने रात्रि में परिणाम घोषित किए, जिससे इस साल के दूसरे और अंतिम जेईई सत्र का समापन हुआ। जेईई मेन्स भारत की सबसे चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में से एक है। कई छात्र आकाश के क्लासरूम प्रोग्राम से तैयारी करते हैं ताकि वे आईआईटी जेईई जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता हासिल कर सकें। जेईई मेन्स दो सत्रों में आयोजित की जाती है ताकि छात्रों को अपने स्कोर सुधारने के अधिक मौके मिल सके। जेईई एडवांस उन छात्रों के लिए प्रवेश का द्वार खोलता है जो प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में जाना चाहते हैं, जबकि जेईई मेन्स के जरिए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों और अन्य सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश का रास्ता बनता है। आकाश न केवल इंजीनियरिंग बल्कि मेडिकल, ओलंपियाड जैसी परीक्षाओं के लिए भी विश्वनीय नाम है।