स्योहारा: महिला के बैग से 5 तोले सोना चोरी, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया केस

स्योहारा (बिजनौर)। थाना स्योहारा क्षेत्र में एक महिला के साथ सफर के दौरान हुई चोरी की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके बैग से करीब 5 तोले सोने और चांदी के जेवर चोरी हो गए हैं।

पीड़िता शबाना खातून निवासी बैरखेड़ा ने बताया कि वह अपने मायके सहसपुर जा रही थी। उसके साथ गांव से ही कुछ अज्ञात लोग बस में सवार हुए और स्योहारा के फव्वारा चौक पर सभी उतरे। जब वह मैजिक वाहन में चढ़ी तो वही लोग फिर उसी वाहन में सवार हो गए। ज्यादा भीड़ के कारण बैग ऊपर रखना पड़ा, और बाद में जब बैग देखा तो जेवरात गायब थे।

महिला के अनुसार, बैग में सवा तोले की बालियां, दो तोले का हार, अंगूठियां, चेन, चांदी की पायल आदि रखे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है।