निर्यात फर्म में लगी भीषण आग, दमकल के कई वाहन पहुंचे, मच गई अफरा-तफरी

Moradabad: निर्यात फर्म में लगी भीषण आग, दमकल के कई वाहन पहुंचे, मच गई अफरा-तफरी

मझोला थाना क्षेत्र के लाकड़ी फाजलपुर स्थित निर्यात फर्म में आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग के कर्मचारी गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने घंटों की मशक्कत के बाद इस पर काबू पा लिया। अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा ने बताया कि लाकड़ी फाजलपुर में कमल सोनी की वल्लभ मेटल निर्यात फर्म है।

शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे फर्म में आग लगने की सूचना पर चार गाड़ियां मौके पर भेजी गई थी। आग पर काबू पाकर बड़ा हादसा होने से बचा लिया गया है। आग लगने का कारण अब तक साफ नहीं हो सका। पूरे मामले की जांच करने के बाद ही आग लगने का कारण स्प्ष्ट हो सकेगा।