तहसील सदर में दायित्वों का निर्वाहन न करने वाला अकर्मण्य लेखपाल निलंबित:

*तहसील सदर अकर्मण्य लेखपाल निलंबित*

एटा। जनपद एटा की सदर तहसील में तैनात लेखपाल के विरुद्ध उपजिलाधिकारी द्वारा समय पर पत्रावली तैयार न करने व अपने पदीय दायित्वों का निर्वाहन न करने के चलते निलंबन की कार्यवाही की गई है।

*कौन है यह अकर्मण्य लेखपाल?*

समय पर पत्रावलियां तैयार न करने एवं अपने पदीय दायित्वों का निर्वाह न करने के आरोपों के चलते निलंबित होने वाले लेखपाल का नाम राजकुमार वर्मा है।

*ऐसा क्यों करते हैं ये लोग ?*

अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने के लिए तमाम तर्क गढ़े जा सकते हैं लेकिन सूत्रों की माने तो लेखपाल साहब को एक माननीय से अपने निजी संबंधों के चलते, अपने रसूख की धौंस के आगे सब बौने लगते हैं। दूसरा लेखपाल साहब के सपने बहुत बड़े-बड़े हैं और जब सपने बड़े हैं तो स्वाभाविक है कि समय भी ज्यादा लेंगे , लेखपाल साहब अधिकतर समय उन्हीं सपनों को पूरा करने में लगा देते हैं , इसलिए ना तो समय से पत्रावलियां तैयार हो पाती हैं और ना अपने पदीय दायित्व को पूरा कर पाते हैं और इस सब अकर्मण्यता का परिणाम अंततोगत्वा जनता को ही भुगतना पड़ता है।

*अब आगे की तैयारी.....*

इस पूरे प्रकरण में नायब तहसीलदार 15 दिन के अंदर जांचकर आरोप पत्र तैयार कराकर अनुमोदन हेतु प्रस्तुत कर जारी करेंगे ।

रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।