फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार करने और बैंको से धोखाधडी करने वाले गिरोह का शातिर अपराधी गिरफ्तार

बरेली फर्जी प्रपत्र तैयार करने के बाद आवेदको और बैंकों से धोखाधड़ी करने वाले अपराधी को प्रेमनगर पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया और जेल भेजाबदायूं के थाना सिविल लाइन आदर्श नगर डीएम रोड निवासी अमित कुमार के साथ धोखाधडी करके दो पैन कार्ड व आधार रखने तथा फर्जी नियुक्ती पत्र तैयार करने तथा फर्जी नियुक्ति पत्र से बैको से धोखाधडी कर लोन प्राप्त करने के सम्बन्ध में 10 जनवरी को बीएनएस बनाम वन्दना वर्मा पत्नी अमित कुमार पुत्री देशपाल निवासी डीडीपुरम अमन अपार्टमेन्ट थाना बारादरी मूल निवासी कल्याणनगर बदायूँ थाना कोतवाली बदायूँ दर्ज कराया गया तब पुलिस ने अर्जुन रस्तोगी पुत्र नरेश चन्द्र रस्तोगी उम्र निवासी बीडीए कालोनी जागृति नगर गुप्ता आटा चक्की करगैना थाना सुभाषनगर, रेखा रस्तोगी पुत्री नरेश चन्द्र रस्तोगी निवासी बीडीए कालोनी जागृति नगर गुप्ता आटा चक्की करगैना थाना सुभाषनगर अनिल कुमार सक्सेना पुत्र हरी शंकर सक्सेना निवासी रामगंगा नगर बिथरी चैनपुर, रजत सक्सेना पुत्र अनिल कुमार सक्सेना रामगंगा नगर बिथरी चैनपुर, दीपेश के नाम प्रकाश मे आये। तब अभियुक्ता वंदना शर्मा को 5 मार्च अभियुक्त अर्जुन रस्तोगी, अनिल कुमार सक्सेना को 7 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। अभियुक्त अर्जुन रस्तोगी द्वारा फर्जी कागजात तैयार करवाकर कुल 24 लाख रुपये का लोन लिया गया तथा अनिल सक्सेना द्वारा फर्जी कागजात तैयार करवाकर कुल 14 लाख रुपये को लोन लेकर धोखाधडी की गई l शेष अभियुक्त रजत सक्सेना को आज कुदेशिया पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।