ग्राम पंचायत आरसीसी सड़क नवनिर्माण कार्य चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट 

ग्राम पंचायत आरसीसी सड़क नवनिर्माण कार्य चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट
_______________________________________

मानकविहीन सामग्री से हो रहा ग्राम सड़क नवनिर्माण कार्य

________________________
_ग्राम पंचायत में हुए शर्मनाक नवनिर्माण का थम क्यो गया शोर? जिला प्रशासन तक आ गई थी क्या आंच?
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
#फॉलोअप
#हरदोई
जनपद डीएम अनुनय "झा" का सभी ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम सरपंच को सख्त आदेश सभी ग्राम विकास कार्य मानक के अनुसार कराए जाए। ग्राम विकास कार्यों में किसी प्रकार की अनियमिताएं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साहब के इस सख्त आदेश को सचिव और ग्राम सरपंच ठेंगे पर मनाते हुए विकास खंड अहिरोरी की ग्राम पंचायत करीमनगर सैदापुर मजरा रामनगर ग्राम में आरसीसी सड़क नवनिर्माण में फैला दिया घोर अनियमिताओं का बोलबाला। ग्राम रहवासियों ने ठेकेदार ,प्रधान सहित संबंधित अधिकारियों पर घटिया सामग्री के उपयोग तथा मानकों की अनदेखी कर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। आरसीसी सड़क नवनिर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग को लेकर ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त की है।
ग्राम रहवासियों का आरोप कि जिम्मेदार प्रधान,ठेकेदार अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है।उन्होंने प्रशासन से इस मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

क्या बोले थे खंड विकास अधिकारी..??

इस संबंध में खंड विकास अधिकारी कामरान ने कहा कि जाँच करवाता हूं ।यदि ठेकेदार या कर्मचारियों की लापरवाही पाई जाती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

क्या बोले थे ग्राम विकास अधिकारी..??

ग्राम विकास अधिकारी उज्ज्वल ने बताया कि इसकी पहले भी जांच की है। पुनः मौके पर जाकर जांच की जायेगी यदि अनियमिताएं पाई गई तो उसका सुधार किया जाएगा।

✅ग्राम पंचायत के जिम्मेदार प्रधान इस मामले को लेकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।

#सवाल_तो_पूछें_जायेंगे.....

🔳यह मामला अब सिर्फ भ्रष्टाचार का नहीं है,यह सिस्टम की ईमानदारी की असली परीक्षा है।तो सवाल साफ है,क्या सिस्टम अपने ही गुनाह उजागर करने की हिम्मत रखता है,या फिर बचाव तंत्र हमेशा की तरह सक्रिय होकर सच को दफना देगा?

🔳क्या जांच होगी या सिर्फ जांच का नाटक किया जाएगा?क्या फाइलें खुलेंगी या किसी छोटे कर्मचारी के कंधे पर बंदूक रखकर सिस्टम खुद बच निकलेगा?

📢असली सवाल यह है कि सच बाहर आएगा या फिर यह भी बाकी घोटालों की तरह फाइलों में दफना दिया जाएगा?

#जनता_की_अदालत

साहब ये है एक नए तरह की गलबहियां,जो इस बार ग्राम पंचायत आरसीसी सड़क नव निर्माण में उज़ागर हुई है।अगर ऐसा नही है,तो फिर जिलाधिकारी अनुनय "झा" को इसकी ईमानदारी से निष्पक्ष जांच करवाना चाहिए।अभी कौन सी देर हो गई हैं??

#MYogiAdityanath #AmitShah #ग्रामविकास #PMOIndia