एसडीएम जलेसर भावना विमल ने ग्रामीण क्षेत्रों में किया दौरा।

एटा। शासनके निर्देश पर एसडीएम एक्शन में गांव गांव पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान हेतु पंचायत घर पहुंचकर निरीक्षण किया गया।


जलेसर की एसडीएम भावना विमल इस वक्त एक्शन मोड में एसडीएम ने मोहनपुर, नारऊ वीरनगर, बढ़नपुर कुंजमनपुर, बाबरपुर समेत आधा दर्जन से अधिक गांवों का निरीक्षण किया।


एसडीएम भावना विमल ने बताया ग्रामीण और किसानों को समस्याओं का सामना ना करना पडें शासन के निर्देश पर फार्मर रजिस्ट्री के कार्यों में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही की जाएगी।


इसी क्रम में एसडीएम भावना विमल जलेसर तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव गांव में पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण कर रही है।


एसडीएम भावना विमल ने जलेसर तहसील क्षेत्र के मोहनपुर गांव के पंचायत घर पहुंचकर निरीक्षण किया ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में फार्मर रजिस्ट्री करने की अपील की

एसडीएम के निरीक्षण के दौरान मोहनपुर पंचायत घर की व्यवस्था चाक चौबंद मिली।

*रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।*