बरेली पुलिस ने साइबर फ्रॉड गैंग का किया पर्दाफाश

बरेली: थाना इज्जतनगर पुलिस और साइबर क्राइम थाना की संयुक्त टीम ने एक बड़े साइबर फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 9 मोबाइल फोन, 7 एटीएम कार्ड, 7 आधार कार्ड और फर्जी आधार कार्ड की छायाप्रतियां सहित अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं। ये आरोपी विभिन्न बैंकों में धोखाधड़ी करने के लिए दूसरे व्यक्तियों के नाम पर बैंक खाते खोलते थे और इन खातों का इस्तेमाल साइबर अपराधियों द्वारा ठगी की रकम ट्रांसफर करने में किया जाता था। पुलिस द्वारा की गई जांच में यह जानकारी मिली कि आरोपी वीरेन्द्र कुमार गंगवार के लिए इन खातों को खोलते थे और बदले में उन्हें धोखाधड़ी के जरिए प्राप्त राशि का 10 प्रतिशत मिलता था। आरोपियों ने बताया कि वे फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल करके होटल में बुकिंग भी करते थे ताकि पकड़े न जा सकें। इस खुलासे से यह साबित हुआ कि साइबर फ्रॉड जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की कार्रवाई प्रभावी हो रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर अपराधों पर कड़ी निगरानी बनी रहेगी।