मां-बाप ही बने काल? मोंटी बजरंगी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या, गांव में आक्रोश

बिजनौर के किरतपुर क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बजरंग दल के गौ सेवा जिला संयोजक मोंटी बजरंगी की उनके ही घर में नृशंस हत्या कर दी गई। सोमवार की सुबह जब एक ग्रामीण दूध लेकर पहुंचा, तो अंदर का मंजर देखकर उसके होश उड़ गए?मोंटी खून से लथपथ पड़े थे और उनका गला धारदार हथियार से रेत दिया गया था।

हत्या की जानकारी फैलते ही गांव में कोहराम मच गया। पुलिस जांच में सामने आया कि मोंटी के पिता बलराम सिंह और सौतेली मां मधुबाला घर में ही बेहोश मिले। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि मोंटी के ही परिजनों ने हत्या का आरोप उसके पिता, सौतेली मां और भाई मोंटू पर लगाया है। कहा जा रहा है कि पारिवारिक विवाद इस नृशंस हत्या की वजह हो सकता है।

हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और गुस्से में हंगामा किया। मीडिया कर्मियों से भी धक्का-मुक्की हुई, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
पुलिस अधिकारी एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।
<!--/data/user/0/com.samsung.android.app.notes/files/clipdata/clipdata_bodytext_250407_125952_773.sdocx-->