हरदोई में नई पुलिस चौकी का राज्यमंत्री ने किया लोकार्पण, सुरक्षा और सहयोग की नई पहल बनी मिसाल, हेलमेट भी वितरित किए गए

हरदोई जनपद के लोनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सकरौली में नवनिर्मित पुलिस चौकी का लोकार्पण उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने किया। इस अवसर पर ग्रामवासियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए हेलमेट भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में ग्रामीणों का उत्साह देखने लायक था।

इस चौकी के निर्माण हेतु ग्रामवासी केशव प्रसाद द्विवेदी ने सराहनीय पहल करते हुए अपनी भूमि दान में दी, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलने का मार्ग प्रशस्त हुआ। राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने उनके इस योगदान की खुले दिल से सराहना की और कहा कि जब जनता और प्रशासन मिलकर कार्य करते हैं, तब विकास और सुरक्षा की दिशा में सकारात्मक परिणाम सामने आते हैं।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद अंशुल वर्मा, पुलिस अधीक्षक हरदोई नीरज कुमार जादौन, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह, सीओ हरपालपुर शिल्पा कुमारी, लोनार इंस्पेक्टर उमेश चंद्र त्रिपाठी सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनमानस उपस्थित रहे। सभी ने चौकी निर्माण को क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि बताया और भविष्य में जनसहयोग से और बेहतर कार्यों की आशा जताई।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने भी सरकार की जनहितकारी नीतियों की प्रशंसा की और अपने गांव की सुरक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर संतोष व्यक्त किया। यह आयोजन सामुदायिक सहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण बना।