कोरबा में अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई बाइक: एक की मौत दूसरा घायल 

CITIUPDATE NEWS (संतोष सारथी) कोरबा/ बालको-जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत भटगांव-परसाखोला मार्ग में बीती रात शराब का सेवन कर बाइक चला रहे दो व्यक्ति सड़क किनारे पेड़ से जा टकराए , इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है, बाइक सवार दोनों व्यक्ति तेज गति में थे इस बीच बाइक अनियंत्रित होकर सीधे पेड़ से जा टकराई, उक्त हादसे में बाइक सवार दोनों व्यक्ति लहूलुहान हो गए। डायल 112 में तैनात आरक्षक अभिषेक लकड़ा एवं चालक सत्येंद्र गेंदले सूचना पर मौके पर पहुंचे, जहां जिला अस्पताल में डाक्टरों ने परीक्षण उपरांत एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया है।