दिल्ली से ईद मनाने आ रहे बिजनौर के दो युवकों की सड़क हादसे में मौत

ईद मनाने के लिए दिल्ली से लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा सोमवार सुबह खतौली के पास हुआ, जब उनकी बुलेट बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी।

मृतकों की पहचान 20 वर्षीय शाज़ी अनवर और 22 वर्षीय सलीम के रूप में हुई है। शाज़ी नगीना के मोहल्ला खुर्रम अली सराय का निवासी था और दिल्ली में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था, जबकि सलीम नगीना के मोहल्ला लाल सराय का रहने वाला था और दिल्ली में प्लंबिंग का काम करता था।

परिजनों के अनुसार, दोनों युवक रविवार रात बुलेट से नगीना के लिए रवाना हुए थे। सुबह खतौली के पास एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

इस दुर्घटना की खबर मिलते ही परिवारों में कोहराम मच गया। मृतकों के घरों और मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। दोनों युवक अविवाहित थे और अपने परिवार की उम्मीदों का सहारा थे।<!--/data/user/0/com.samsung.android.app.notes/files/clipdata/clipdata_bodytext_250331_173604_621.sdocx-->
<!--/data/user/0/com.samsung.android.app.notes/files/clipdata/clipdata_bodytext_250331_173111_781.sdocx-->