पत्नी की हत्या को हादसा बनाने की साजिश, पति और उसका साथी गिरफ्तार

नगीना (बिजनौर):
रायपुर देहात पुलिस ने एक ऐसे हत्याकांड का खुलासा किया है, जिसे सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने जांच के बाद मृतका के पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पत्नी की हत्या की साजिश रची थी।

घटना कैसे घटी?

8 मार्च की रात, अंकित कुमार अपनी पत्नी किरन को उसकी ससुराल नजीबाबाद के रम्पुरा मोहल्ले से लेकर नगीना लौट रहा था। रास्ते में रजपुरा पेट्रोल पंप के पास उसने बाइक रोकी और पेट्रोल भरवाने लगा, जबकि उसकी पत्नी सड़क किनारे खड़ी थी। तभी तेज गति से आती एक ईको गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पहले यह मामला एक सामान्य सड़क दुर्घटना लग रहा था, लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो साजिश का पर्दाफाश हुआ।

साजिश की परतें खुलीं

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को खंगाला। इसके बाद जो तथ्य सामने आए, वे चौंकाने वाले थे। जांच में यह साफ हो गया कि यह महज हादसा नहीं बल्कि एक सुनियोजित हत्या थी।

पुलिस ने जब पति अंकित कुमार और उसके दोस्त सचिन कुमार से सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने अपराध कबूल कर लिया। अंकित ने बताया कि उसकी शादी को पांच साल हो चुके थे, लेकिन उसकी पत्नी से कोई संतान नहीं थी। इसी बीच वह अपनी साली के प्रति आकर्षित हो गया और उससे शादी करना चाहता था। जब उसने साली को यह बात बताई, तो उसने यह कहकर मना कर दिया कि उसकी बहन अभी जिंदा है। इसी कारण अंकित ने अपनी पत्नी को मारने की साजिश रची।

कैसे रची गई हत्या की साजिश?

अंकित ने अपने दोस्त सचिन के साथ मिलकर योजना बनाई कि उसकी पत्नी का एक्सीडेंट करवा दिया जाएगा ताकि किसी को शक न हो। 8 मार्च की रात उसने पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पहले पत्नी को बाइक से उतार दिया और पैदल चलने को कहा। जैसे ही किरन सड़क किनारे चल रही थी, पीछे से सचिन ने अपनी ईको गाड़ी से उसे जबरदस्त टक्कर मार दी।

गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई ईको गाड़ी को बरामद कर लिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। फिलहाल उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।
<!--/data/user/0/com.samsung.android.app.notes/files/clipdata/clipdata_bodytext_250324_182652_772.sdocx-->